All Ekadashi in 2020

जून 22, 2020 Add Comment
All Ekadashi in 2020


जनवरी से दिसंबर तक चलने वाली सभी एकादशियों के नाम निम्न प्रकार हैं --------
पौष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी या वैकुण्ठ एकादशी बोला जाता है। यह 06 जनवरी को 03:06 बजे शुरू होकर 07 जनवरी को 04:02 बजे समाप्त हुआ। 
माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को शीतला एकादशी बोला जाता है। यह 20  जनवरी को 02:51 बजे शुरू होकर 21 जनवरी को 02:05 बजे समाप्त हुआ । 
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी बोला जाता है। यह 04 फरवरी को 21:49 बजे शुरू होकर 05 फरवरी को  21:30 समाप्त हुआ । 
फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी बोला जाता है। यह 18 फरवरी को 14:32 बजे शुरू होकर 19 फरवरी को 15:02 बजे समाप्त हुआ। 
फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी बोला जाता है। यह 05 मार्च को 13:18 बजे शुरू होकर 06 मार्च  11:47 बजे समाप्त हुआ। 
चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी बोला जाता है। यह 19 मार्च को  04:26 से शुरू होकर 20 मार्च को 05:59 बजे समाप्त हुआ। 
चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी बोला जाता है। यह 04 अप्रैल को 00:58 बजे शुरू होकर 04 अप्रैल को 22:30 बजे समाप्त हुआ। 
बैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी बोला जाता है। यह 17 अप्रैल को 20:03 बजे शुरू होकर 18 अप्रैल को 22:17 बजे समाप्त हुआ। 
बैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी बोला जाता है। यह 03 मई को 09:09 बजे से शुरू होकर 04 मई को 06:12 बजे समाप्त हुआ। 
ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी बोला जाता है।  यह 17 मई को 12:42 बजे शुरू होकर 18 मई को 15:08 बजे समाप्त हुआ। 
ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी बोला जाता है। यह  01 जून को 14:57 बजे शुरू होकर 02 जून को 12:04 बजे समाप्त हुआ। 
आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी बोला जाता है। यह 16 जून को 05:40 बजे शुरू होकर 17 जून को 07:50 बजे समाप्त हुआ। 
आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी बोला जाता है। यह 30 जून को  19:49 बजे शुरू होकर 01 जुलाई को 17:29 बजे समाप्त हुआ। 
श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका  एकादशी बोला जाता है। यह 15 जुलाई को 22:19 बजे से शुरू होकर 16 जुलाई को 23:44 बजे समाप्त हुआ। 
श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी बोला जाता है। यह 30 जुलाई को 01:16 बजे शुरू होकर 30 जुलाई को 23:49 बजे समाप्त होगा। 
भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी बोला जाता है। यह  14 अगस्त को 14:01 बजे शुरू होकर 15 अगस्त को 14:20 बजे समाप्त होगा। 
भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी  एकादशी बोला जाता है। यह 28 अगस्त के 08:38 बजे से 29 अगस्त के 08:17 बजे तक रहेगा। 
आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी बोला जाता है। यह 13 सितम्बर के 04:13 बजे से 14 सितम्बर के 03:16 बजे तक रहेगा। 
आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी बोला जाता है। यह 26 सितम्बर के 18:59 से 27 सितम्बर के 19:46 तक रहेगा।

आश्विन महीने की कृष्ण  पक्ष की एकादशी को परम एकादशी बोला जाता है। यह 12 अक्टूबर 2020 को 16:38 से लेकर 13 अक्टूबर 2020 को 14:35 तक रहेगा। 
आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापकुंशा एकादशी बोला जाता है। यह 26 अक्टूबर 2020 को 09:00  से लेकर 27  अक्टूबर 2020 को 10:46 तक रहेगा। 
कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी बोला जाता है। यह 11 नवंबर 2020 को 03:22 से शुरू होकर 12 नवंबर 2020 को 00:40 तक रहेगा। 
कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान एकादशी बोला जाता है। यह 25 नवंबर को 02:42 से शुरू होकर 26 नवंबर 2020 को 05:10 तक रहेगा। 
मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्न एकादशी बोला जाता है। यह 10 दिसंबर 2020 को 12:51 से शुरू होकर 11  दिसंबर 2020 को 10:04 बजे तक रहेगा। 
मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी कोमोक्षदा  एकादशी बोला जाता है। यह 24 दिसंबर 2020 को 23:17 से शुरू होकर 26 दिसंबर को 01:54 को ख़त्म होगा।