padmini लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
padmini लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पद्मिनी एकादशी व्रत कथा

सितंबर 22, 2020 Add Comment


 पद्मिनी एकादशी व्रत कथा

Padmini ekadashi vrat katha


प्रश्न - क्या एकादशी अच्छा दिन होता है? ( is ekadashi a good day )


उत्तर- हिन्दू ग्रंथो के हिसाब से प्रत्येक तिथि और वार का हमारे मन और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस तिथि के प्रभाव को जानकर ही व्रत और त्योहार बनाए गए,  जिसको करने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। एकादशी तिथि चंद्र से संबंधित है, इस तिथि पर व्रत रखकर मात्र फलाहार का ही सेवन करना लाभदायक माना जाता है। एकादशी के दिन बनने वाला सूर्य और चंद्र के कोण के कारण एकादशी का दिन अच्छा दिन माना जाता है।

प्रश्न - एकादशी क्यों महत्वपूर्ण है ? ( why ekadashi is important )

उत्तर - कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सांसारिक और भौतिक सुखों की प्राप्ति और जीवन की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए इस व्रत का उतना ही महत्व होता है जितना 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का होता है ।  हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी तिथि को हरि दिन तथा हरि वासर के नाम से भी जाना जाता है शास्त्रों में एकादशी से बड़ा कोई व्रत नहीं माना गया है।

प्रश्न - इस महीने की एकादशी कब है ? ( ekadashi of this month)

उत्तर - इस महीने की एकादशी 27 सितंबर 2020 दिन रविवार को है । एकादशी तिथि प्रारंभ 27 सितंबर 2020 को प्रातः 6:12 और समाप्त 28 सितंबर 2020 को 8:00 बजे तक है ।

प्रश्न -  पद्मिनी एकादशी व्रत क्या है ? ( what is padmini ekadashi )

उत्तर - पंचांग के अनुसार इस समय अधिक मास चल रहा है । अधिक मास में एकादशी का विशेष महत्व है । आश्विन मास की शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है । अधिक मास भगवान विष्णु को समर्पित है । इसलिए इस एकादशी का महत्व बढ़ जाता है

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी व्रत की तिथि और समय क्या है ? ( padmini ekadashi date and time )

उत्तर- यह 13 सितम्बर के 04:13 बजे से 14 सितम्बर के 03:16 बजे तक रहेगा।  एकादशी का पारण द्वादशी के दिन पूजा करके किसी ब्राह्मण को भोजन करवाने के बाद ही किया जाता है ।

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी का क्या महत्व है ? (  padmini ekadashi ka mahatva )


उतर -  उत्तर -एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है महाभारत की कथा में भी एकादशी व्रत का वर्णन है । एकादशी का व्रत सभी प्रकार के पापों से मुक्ति दिलाता है और सभी मनो कामनाओं वह पूर्ण करता है !

पद्मिनी एकादशी का व्रत प्रभावशाली व्रत माना गया है । यह व्रत घर की कलह  का नाश करता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है । में धन से संबंधित आने वाली समस्याओं को भी दूर करता है और रोग से मुक्ति दिलाता है ।

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी व्रत कैसे करें ? ( indira ekadashi vrat kaise kare )

उत्तर - एकादशी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु का विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए । निर्जल व्रत रखकर इस दिन विष्णु पुराण का पाठ करना चाहिए । इस व्रत को सभी व्रतों में सचिन बताया गया है । रात्रि में जागरण करना चाहिए । व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करें ।

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी व्रत कथा ( padmimi ekadashi vrat katha )

उत्तर - पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में कीर्ति वीर्य नामक एक राजा थे । उनकी कई रानियां थी लेकिन किसी को कोई संतान नहीं था जिस कारण राजा और उनकी रानियां बहुत दुखी और परेशान रहते थे ।

किसी के सलाह देने पर राजा और उनकी समस्त रानियों ने कठोर तपस्या की जिससे राजा का शरीर कमजोर हो गया और कंकाल की तरह दिखाई देने लगा । इसके बाद भी कोई फल नहीं प्राप्त हुआ तो एक रानी ने देवी अनुसूया से संतान प्राप्ति का उपाय पूछा ।

देवी ने रानी को अधिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत करने के लिए कहा । व्रत की समाप्ति पर भगवान प्रकट हुए और वरदान दिया । कुछ समय बाद रानी ने एक वीर पुत्र को जन्म दिया जो कार्त वीर्य अर्जुन कहलाया । यह बालक आगे चलकर अत्यंत पराक्रमी राजा बना ।m

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी व्रत-कथा वीडियो का लिंक ( padmini ekadashi vrat katha video )

उत्तर -  पद्मिनी एकादशी व्रत-कथा सुनाने के लिए  इस लिंक पर क्लिक करें। 

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी के दिन क्या खाना चाहिए ? ( what to eat on padmini ekadashi )

उत्तर -  एकादशी तिथि का व्रत निराहार रखने से इसका लाभ व्रती को अधिक मिलता है। फिर भी एकादशी का व्रत करने वाले व्रती बिना खाए पिए नहीं रह सकते हैं तो इन पदार्थों का सेवन किया जा सकता है ताजे फल में वे चीनी कुट्टू नारियल जैतून दूध अदरक काली मिर्च सेंधा नमक आलू साबूदाना शकरकंद आदि ।

प्रश्न - पद्मिनी एकादशी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए ? ( padmini ekadashi what not to eat )

उतर - पद्मिनी एकादशी के दिन जो मसूर की दाल, बैगन, सेम, फली, चावल और अन्य अनाज नहीं खाना चाहिए। मीठा पान भी नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान विष्णु को पूजा में चढ़ाया जाता है। मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन जैसी तामसी चीजें बिलकुल नहीं। 


प्रश्न - पद्मिनी एकादशी की आरती क्या है ? (Padmini ekadashi ki aarti )

उतर - एकादशी को यह आरती भी गयी जाती है :------

ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे।।
भक्त जनों के संकट क्षण में दूर करे। 
ओम जय जगदीश हरे ।।
जो ध्यावे फल पावे दुख बिनसे मन का।  
सुख संपति घर आवे कष्ट मिटे तन का। 
ओम जय जगदीश हरे।। 
मात पिता तुम मेरे शरण गहूं किसकी ?
तुम बिन और न दूजा आस करूं किसकी ?
ओम जय जगदीश हरे ।।
तुम पूरण परमात्मा तुम अंतर्यामी। 
पारब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी। 
ओम जय जगदीश हरे ।।
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता। 
मैं मूरख खल कामी कृपा करो भर्ता । 
ओम जय जगदीश हरे।। 
तुम हो एक अगोचर सबके प्राण पति। 
किस विधि मिलूं दयामय तुमको मैं कुमति ।
ओम जय जगदीश हरे।। 
दीनबंधु दुखहर्ता तुम ठाकुर मेरे। 
अपने हाथ उठाओ द्वार खड़ा तेरे। 
ओम जय जगदीश हरे।। 
विषय विकार मिटाओ पाप हरो देवा। 
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ संतन की सेवा।
ओम जय जगदीश हरे।।
 तन मन धन सब कुछ है तेरा। 
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा।
ओम जय जगदीश हरे।।

पद्मिनी एकादशी की आरती वीडियो  padmini ekadashi ki aarti )

 पद्मिनी एकादशी की आरती का वीडियो चलाने के लिए यहाँ क्लिक करें :-----

एकादशी पर इतने विस्तार से आपलोगों को जानकारी दे रही हूँ ! शेयर करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ! नीचे दिए गए फेसबुक, ट्विटर और अन्य आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं !



<